BIG BREAKING: BSSC पहली पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के कारण आयोग ने लिया फैसला

BIG BREAKING: BSSC पहली पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के कारण आयोग ने लिया फैसला

PATNA: BSSC परीक्षा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पर्चा लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।



BSSC पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन की तैयारी कर दी थी। 29 दिसंबर को वे पटना में आंदोलन करने वाले थे। आज यानी सोमवार को छात्र नेता की बैठक थी। ये बैठक पटना कॉलेज में बुलाई गई थी। अभ्यर्थियों की मांग थी कि पेपर लीक के कारण BSSC की तृतीय स्नातक परीक्षा रद्द कर दी जाए। इसको देखते हुए आयोग ने परीक्षा रद्द कर दिया है।



आपको बता दें, इससे पहले BPSC परीक्षा का पेपर भी लीक कर दिया गया था, जिसके बाद आयोग की भारी फजीहत हुई थी। आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया था। वहीं अब BSSC की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है और 45 दिनों के अंदर इसे दोबारा आयोजित कराने की बात भी कही गई है।