1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Jul 2023 11:32:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के राजनीतिक गलियारों से निकल कर सामने आ रही है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसदीय कार्य मंत्री सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार और विजय कुमार चौधरी के बीच बंद कमरे में घंटों बातचीत हुई है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। जहां सीएम नीतीश कुमार बंद कमरे में उनसे बातचीत की है। वही इस मुलाकात को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि - यह बड़े आश्चर्य की बात है आज सीएम नीतीश मिलने आया हालांकि उन्होंने कहा कि इधर से जा रहे थे तो सोचा जरा विजय जी से मिलते हुए निकल जाएं। इसके अलावा इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
मालूम हो कि, इससे पहले सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद पहुंचे थे। इन नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और वर्तमान की राजनीतिक परिस्थितियों पर भी वार्तालाप हुई। ये दोनों नेता कल शाम तेजस्वी यादव से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे।
आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से बिहार के सियासत के अंदर कैबिनेट विस्तार समेत मंत्री और अधिकारियों की विवाद मामला भी काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि, इन तमाम मुद्दों पर फिलहाल तो रोक लगता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन अंदरखाने से कुछ और ही खबरें निकल कर सामने आई। जिसके बाद तमाम बड़े नेताओं के बीच आपसी मुलाकात हो रही है।