'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

DESK: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इसको लेकर एल्विश यादव ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोप शख्स को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में केस दर्ज कराय था कि उनसे बीते 17 अक्टूबर को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है हालांकि मामले को लेकर एल्विश यादव की कोई टिप्पणी नहीं आई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी शख्स को गुजरात के वडनगर से धर दबोचा।


गिरफ्तार युवक की पहचान शाकिर मतरानी के रूप में हुई है जो गुजरात में आरटीओ एजेंट है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के उस मोबाइल को जब्त कर लिया है जिससे एल्विश यादव को मैसेज भेजा गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है।