PATNA: पटना के दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना क्षेत्र में पटना पुलिस(patna police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपराध की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले 'किंग ऑफ कालिया गैंग' (Kings of Kalia gang)के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, 7 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी। वीडियो में गैंग के सदस्य हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने रुकनपुरा स्थित बेली रोड के पास किसान रिसोर्ट के नजदीक गैंग के सदस्यों को हथियारों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए सदस्यों में गैंग का मुख्य सरगना आदित्य सिंह, दीपू कुमार और खुशी अंकित के साथ-साथ 8 अन्य सदस्य भी शामिल हैं। इनके नाम सौरभ कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, कुमार सुजल, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार मांझी हैं। इन सभी पर दानापुर और रूपसपुर थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
एएसपी ने बताया कि इस गैंग का मुख्य मकसद समाज में डर और दहशत फैलाना था। ये लोग अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते थे और रंगदारी, कांट्रेक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। सभी गिरफ्तार सदस्य 18 से 22 वर्ष की आयु के हैं।
पुलिस ने बताया कि गैंग के कुछ सदस्य पहले से ही जेल में बंद हैं। इनमें सन्नी कुमार, रौनक, लाडला उर्फ पीयूष, छोटू कुमार और निशांत शामिल हैं। इन सभी पर हत्या और लूट जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से कालिया गैंग का नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के अपराधी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।