Police action against infiltration: घुसपैठ के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 बांग्लादेशी समेत 11 लोग अरेस्ट

Police action against infiltration: घुसपैठ के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 बांग्लादेशी समेत 11 लोग अरेस्ट

DELHI: दिल्ली पुलिस(delhi police) ने घुसपैठ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई(action against infiltration) की है। पुलिस ने अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों और 6 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी संगम विहार हत्याकांड की जांच के दौरान हुईंहै।


दरअसल, दिल्ली के संगम विहार में हुए हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सेटों शेख ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। पुलिस ने जब मृतक के घर पर काम करने वालों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या की वजह रंजिश और पैसे का लेन-देन था।


इस मामले में आगे की जांच करने पर पुलिस को एक बड़े गिरोह का पता चला जो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराता था। इस गिरोह के सदस्य फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड शामिल हैं। गिरोह के सदस्य 'जनता प्रिंट्स' नाम की एक वेबसाइट के जरिए महज 20 रुपये में फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इस वेबसाइट को रजत मिश्रा नाम का व्यक्ति चला रहा था। 


बांग्लादेशी नागरिकों को जंगल के रास्ते भारत लाया जाता था और उन्हें बाइक से दिल्ली तक पहुंचाया जाता था। दिल्ली पहुंचने पर इन लोगों को सिम कार्ड और पैसे दिए जाते थे। मुन्नी देवी नामक एक महिला इस पूरे रैकेट में शामिल थी। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 4 नकली वोटर कार्ड, 21 आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड बरामद किए हैं।


दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा रहा था और इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।