नीतीश के गाना पर कमर हिलाने लगे विधायक जी, बोले- जब तक जियेंगे तब तक ठुमका लगाएंगे, देखें वीडियो..

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Oct 2020 01:56:22 PM IST

नीतीश के गाना पर कमर हिलाने लगे विधायक जी, बोले- जब तक जियेंगे तब तक ठुमका लगाएंगे, देखें वीडियो..

- फ़ोटो

SIWAN : बिहार विधानसभा चुनाव की डेट जैसे-जैसे पास आ रही है चुनावी रंग हर जगह देखने से मिल रहा है. नेता जी जनता को लुभाने और वोट मांगने के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह में अलग ही अंदाज में नजर आए.

बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से 63 साल के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह चुनाव प्रचार अभियान करने जा रहे थे. तभी बीच सड़क पर ही उतर कर ठुमका लगाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि मैं ठुमका लगाउं तो मैं जरुर लगाउंगा और फिर जदयू द्वारा जारी किए गए गाने पर बीच सड़क पर ही ठुमका लगाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जबतक जियेंगे तब तक ठुमका लगाएंगे.



श्याम अपनी जीत के प्रति आश्वास्त हैं. श्याम बहादुर ने कहा कि  मेरी जनता मालिक है. मेरे उपर मालिक लोगों का आर्शीवाद है. मालिक पर पूरा भरोसा है. मेरी खुद की तो कोइ औकात नहीं है. वहीं अपने प्रतिद्वंदी बच्चा पांडेय पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसका नाम ही बच्चा पांडेय हैं वो क्या लडे़गा.  बिजली के युग में लालटेन का क्या काम.