PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भुवनेश्वर जाएंगे। सीएम नीतीश उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बिहार के अलावे पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक इन राज्यों के बीच परस्पर सहयोग और विकास के नजरिए से बेहद अहम मानी जाती है। भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली बैठक में 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा उनके मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे क्षेत्रीय परिषद की आखिरी बैठक कोलकाता में अक्टूबर 2018 में आयोजित की गई थी।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के पड़ोसी राज्यों से शराबबंदी के मुद्दे पर सहयोग की अपेक्षा रख सकते हैं बिहार की तरफ से इस मंच पर पहले भी यह सवाल उठाया जा चुका है कि बिहार में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमा पर उन राज्यों की सरकारें भी मुस्तैदी दिखाएं