भूपेंद्र यादव ने RJD पर बोला हमला, कहा.. खुद डिजिटल मोड में है तो यह विरोध कैसा

भूपेंद्र यादव ने RJD पर बोला हमला, कहा.. खुद डिजिटल मोड में है तो यह विरोध कैसा

PATNA: कोरोना संक्रमण के बीच आज दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चा हो रही है. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस वर्चुअल कंप्लेन का विरोध राजद कर रहा है. वह बताएं कि वह खुद डिजिटल मोड में है या नहीं. फेसबुक टि्वटर डिजिटल मीडिया वर्चुअल है या फिजिकल है.


भूपेंद्र यादव प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में लालू राबड़ी के जंगल राज में जो बातें होती थी. उन्हीं बातों को तेजस्वी यादव दूर आने की कोशिश कर रहे हैं. यादव ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बताना चाहिए लालू यादव के 15 साल के शासन काल में बिहार कितना पिछड़ा था. इस बात का अंदाजा आप 2005 के बाद आई रिपोर्टों से देख लीजिए. भूपेंद्र यादव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड भाजपा और लोजपा की गठबंधन में ही बिहार का विकास को और आगे बढ़ाया जा सकता है. 


कुछ देर के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत कई बीजेपी के नेता शामिल हो रहे हैं.