SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक भूमि विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। दो कट्ठा जमीन की विवाद को लेकर पति पत्नी और उसके बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों में बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक जख्मी लोगों में बैजनाथ राय उनकी पत्नी मंजू देवी और बेटा आदर्श कुमार शामिल है। पूरा मामला समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर गांव का है। जख्मी बैजनाथ राय ने बताया कि गांव के ही रामप्रवेश सहनी, भोला सहनी से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेरी खतियानी जमीन है, लेकिन वर्षों से उसपर उनलोगों का कब्जा चल रहा है. वे लोग हमेशा आकर जमीन खाली करने के लिए झगड़ा करते रहते हैं।
बैजनाथ राय ने आगे बताया कि जब मेरी पत्नी बीच बचाव करने आगे आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बीच बचाव करने जब बेटा पहुंचा तो उनलोगों ने उसपर चाकू से वार किया। अब ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि सरायरंजन से एक ही परिवार के तीन लोग चाकूबाजी और मारपीट की घटना में जख्मी हुए हैं।
सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल की तरफ से दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया। पीड़ित के बयान को प्राथमिकी के लिए सरायरंजन थाना भेजा जा रहा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।