DESK: लॉकडाउन के बीच हुक्का और शराब पार्टी चल रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो छापेमारी की. इस दौरान 33 लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान सभी हुक्का लाउंज में शराब, सिगरेट और हुक्का पीते रहे थे. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई है.
कर्फ्यू के बाद भी खुला था पब
छापेमारी के बारे में भोपाल रेंज के एडीजी उपेंद्र जैन ने मीडिया को बताया कि 8 बजे के बाद शहर में कर्फ्यू है. इसके बाद भी शाहपुरा में एक मॉल में स्थित पब खुला था. जिसमें लड़के और लड़कियां हुक्का और शराब पी रहे हैं. जिसके बाद छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल पार्टी में कई नेता और वीवीआईपी के बेटे और बेटी पकड़ी गई है. इस में दो नशे के कारोबारी भी है
पब में लड़के-लड़कियां टेबलों पर बैठकर शराब और हुक्का पी रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंची तो हड़कंप मच गया. पब के मैनेजर को और मालिक भी मौजूद थे. दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि एक लड़के के जन्मदिन का पार्टी इस पब में चल रहा था. पार्टी में शामिल एक युवक के पास से चाकू बरामद बरामद हुआ है.