इलाज के बहाने महिला एंकर पहुंची डॉक्टर के पास, ब्लैकमेल कर मांगने लगी 50 लाख रुपए

इलाज के बहाने महिला एंकर पहुंची डॉक्टर के पास, ब्लैकमेल कर मांगने लगी 50 लाख रुपए

BHOPAL:  महिला एंकर इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई और वह प्रेम जाल में डॉक्टर को फंसाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी. यही नहीं चैनल के संपादक ने कहा कि ब्लैकमेल कर पैसा लाओगी तो तुमको प्रमोशन के साथ-साथ अवार्ड भी मिलेगा. जिसके बाद वह ब्लैकमेल करने की मिशन में लग गई. पैसा के लिए वह अपने टीम के साथ डॉक्टर के पास पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने टीम के कई सदस्यों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यह हनीट्रैप का मामला भोपाल का है. 

मांगी रही थी 50 लाख रुपए

हमीदिया हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी को हनी ट्रैप में महिला एंकर कम रिपोर्टर फंसा रही थी. उसने पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर क्लीनिकल सलाह लेने के बहाने उनके सरकारी मकान पर पहुंच गई. उसके साथ में चैनल के संपादक, कैमरा मैन अन्य सहयोगी को भी ले गई. एंकर अंदर चली गई और बाकी लोग बाहर में थे. अंदर जाकर महिला एंकर ब्लैकमेल करने लगी. इस दौरान उसके सहयोगी भी अंदर चले गए. सभी 50 लाख की बात कर रहे थे, लेकिन फाइनल 5 लाख रुपए पर हुआ. इस दौरान डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी. 

संपादक समेत कई गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने चैनल के संपादक बना लाल, उनके सहयोगी अवधेश, कैमरामैन तपन, महिला रिपोर्टर और महिला एंकर के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी को घर में जबरन घुसने, ब्लैकमेलिंग, अगवा करने, बलवा करने और आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया है. चैनल का संपादक और सहयोगी अवधेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश जारी है. खुद को फंसता देख महिला एंकर ने डॉक्टर पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया है.


प्रमोशन और अवार्ड का मिला था लालच

महिला एंकर ने पुलिस ने बताया कि वह अपने संपादक के कहने पर ऐसा कर रही थी. उसने कहा था कि ये काम करने के बाद उसे पत्रकारिता का अवॉर्ड मिलेगा. इसके साथ ही उसका वेतन बढ़ा दिया जाएगा. वह हाथ में आई चोट के नाम पर डॉक्टर से मिली और उसके साथ प्रेम प्रसंग चलाने का नाटक करने लगी. बता दें कि मीडिया के जरिए भोपाल में हनीट्रैप करना कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.