BHOPAL: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इस बीच कांग्रेस के 85 विधायकों को आज जयपुर से भोपाल लगा गया. भोपाल के एक होटल में सभी विधायकों को ठहराया गया है. आज सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ. होटल में डॉक्टरों की टीम ने सभी विधायकों की जांच की. बताया जा रहा है कि सोमवार को कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा.
एक विधायक का दावा- 2 में कोरोना के लक्षण
तराना के विधायक महेश परमार ने दावा किया कि कुछ विधायकों की तबीयत खराब है. 2 विधायकों में कोरोना के लक्षण लग रहे हैं. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम पहुंची और सभी विधायकों का टेस्ट किया. सियासी उठाक पटक के बीच 86 विधायकों को कांग्रेस ने राजस्थान के जयपुर के ठहराया था. जयपुर कमलनाथ को सुरक्षित लग रहा था, क्योंकि यहां पर भी कांग्रेस की सरकार है. एक विधायक पहले ही भोपाल पहुंच चुके थे.
सीएम आवास पर बैठक
सीएम कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि सिंधिया गुट के 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह बेंगलुरु में रूके हुए हैं.