1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 17 Jul 2019 11:57:10 AM IST
- फ़ोटो
DESK : सीतामढ़ी में एक भोजपुरी सिंगर को लोगों ने जमकर कूट दिया है. भोजपुरी सिंगर पर यह आरोप है कि वो एक आठवीं क्लास की लड़की को लव लेटर भेजा था. लड़की ने वो लव लेटर अपने परिवार वालों दे दिया .इसके बाद गुस्साए घर वालों ने भोजपुरी सिंगर हिमांशु राज को भरदम पीटा. पूरी घटना खगड़िया के गंगौर ओपी की है. सिंगर का बाल मुंडवा कर गांव में घुमाया गांव वाले यहीं पर नहीं माने. गुस्साए लोगों भोजपुरी सिंगर हिमांशु राज का सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया. गांव वालों का कहना था कि इसके इश्क का भूत उतारना बहुत जरूरी है इसलिए इसका सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया गया. सिंगर पर छेड़खानी का भी आरोप खबर के मुताबिक भोजपुरी सिंगर पर यह आरोप है कि हिमांशु राज ने 2 दिन पहले लड़की के साथ छेड़खानी की थी उसके बाद लव लेटर भी लिखा और अपने रिश्तेदार से लव लेटर को लड़की तक पहुंचवाने की जुगत में लग गया. लेकिन लड़की ने इसकी शिकायत अपने परिवार वालों से कर दी. जिसके बाद भड़के परिजन और गांव वालों ने सिंगर को खूब पीटा और सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. हालांकि इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिटी एसपी ने जांच का आदेश दिया है.