भोजपुर पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब

भोजपुर पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब

ARA: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक हादसे में भोजपुर के लाल प्रमोद कुमार सिंह शहीद हो गए थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव बामपाली पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया है। मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगे के साथ शहीद की शव यात्रा निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर सेना के कई जवान भी मौजूद रहे।


शहीद प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद को गांव में ही बिहार रेजिमेंट के द्वारा सलामी दी गई। शहीद जवान प्रमोद सिंह उदवंतनगर के वामपाली के रहनेवाले थे। प्रमोद सिंह की शहादत की खबर से पूरे वामपाली गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में गम का माहौल हैं। फिलहाल शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारयां चल रही हैं।


बता दें कि सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। शहीद हुए 16 जवानों में बिहार दो जवान शामिल थे। आरा के रहने वाले नायक प्रमोद सिंह और खगड़िया निवासी सूबेदार चंदन कुमार मिश्र इस हादसे में शहीद हो गए थे। दोनों जवानों का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम पटना एयरपोर्ट लाया गया था। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दोनों जवानों का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास के लिए रवाना कर दिया गया था।