ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ?

बिहार : कोरोना काल में गाना गाने वाले दारोगा जी हैं फरार, आखिर क्यों दर्ज हुआ है केस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Sep 2021 11:44:06 AM IST

बिहार : कोरोना काल में गाना गाने वाले दारोगा जी हैं फरार, आखिर क्यों दर्ज हुआ है केस

- फ़ोटो

ARA : कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग के जरिए गाना गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला अचानक से सुर्खियों में आ गए थे। लॉकडाउन के दौरान जब लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे तो आरा शहर में तैनात दारोगा दिलीप कुमार निराला ने माइकिंग के जरिए गाना गाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। आदमी मुसाफिर है.. वाले गाने को गाते हुए दारोगा जी लोगों को जागरुक कर रहे थे कि वह कोरोना की महामारी की गंभीरता को समझें और घरों में रहें। अब वही दारोगा दिलीप कुमार निराला फरार चल रहे हैं। दरोगा जी के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है, जिसके कारण अब गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ड्यूटी से फरार हो गए हैं। 


दरअसल भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में तैनात दारोगा दिलीप कुमार निराला पर आरोप लगा है कि उन्होंने आरा में कुछ लोगों से मकान खाली कराने के नाम पर अवैध वसूली की। इसे लेकर आरा के शिवगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद की तरफ से नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दारोगा दिलीप कुमार निराला पिछले कुछ समय तक आरा नगर थाने में तैनात थे लेकिन उसके बाद उनकी पोस्टिंग जगदीशपुर थाने में कर दी गई थी। अपने ऊपर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दारोगा दिलीप कुमार निराला फरार चल रहे हैं। 


इस मामले में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने कहा है कि दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ हिमांशु केस की जांच कर रहे हैं। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं दारोगा दिलीप कुमार निराला को सस्पेंड भी कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा कर दी गई है। पुलिस फरार चल रहे दारोगा दिलीप कुमार निराला की तलाश में लगी हुई है। दरअसल शिकायतकर्ता विश्वनाथ प्रसाद की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी एक बेटी सुनीता देवी ने शिवगंज में कुछ समय पहले एक मकान खरीदा है। अर्जुन प्रसाद और दिलीप प्रसाद की तरफ से मकान में दखल नहीं करने दिया जा रहा था। तब उन्होंने नगर थाने में तैनात दरोगा दिलीप कुमार निराला से शिकायत की थी। दारोगा ने मकान खुलवाने का भरोसा दिया लेकिन यह भी कहा है कि उन्हें खर्च करना पड़ेगा। खर्च के नाम पर बीते जुलाई महीने में दारोगा दिलीप कुमार निराला को उन्होंने साढ़े 26 हजार रुपये दिए थे। तब उनके बेटे ने रकम देते हुए वीडियो भी बना लिया था।