भोजपुर में भीषण गर्मी और लू से त्राहिमाम, जिले में हर दिन हो रही 10-12 लोगों की मौत! सैकड़ों लोग बीमार

भोजपुर में भीषण गर्मी और लू से त्राहिमाम, जिले में हर दिन हो रही 10-12 लोगों की मौत! सैकड़ों लोग बीमार

ARA: बिहार में भीषण गर्मी और लू का सितम जारी है। कुछ जिलों को छोड़ दें तो करीब-करीब सभी जिलों त्राहिमाम की स्थिति है। खासकर भोजपुर में बड़ी संख्या में लोग लू के शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 10 से 12 लोगों की मौत की खबर है। जबकि हिट स्ट्रोक, उल्टी-दस्त, बेहोशी और दम फुलने के साथ-साथ ब्लडप्रेशर की शिकायत लेकर भारी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।


आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों के बीच काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर भी लिटाकर भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में बेड की काफी किल्लत हो रही है। हिट वेब की चपेट में खासकर बुजुर्ग और बच्चे आ रहें हैं। जिले में अबतक कितने ही लोगों की मौत लू लगने से हो चुकी है हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है।


सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर टीएन राज की मानें तो लू लगने से मरने वालों में पांच की पहचान हुई है जबकि अस्पताल में करीब आधा दर्जन लोग मौत के बाद लाए गए थे। ऐसे में अस्पताल में बिना किसी एंट्री के ही परिजन शवों को लेकर चले गए। पिछले एक-दो दिन में 10 से 12 लोगों की मौत से पूरे जिले में सनसनी मची हुई है। पुलिस द्वारा लू लगने के कारण युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। भीषण गर्मी और और लू से जिले में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।