भोजपुर: अवैध बालू ढुलाई मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 May 2021 10:44:03 AM IST

भोजपुर: अवैध बालू ढुलाई मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

- फ़ोटो

BHOJPUR: बालू की अवैध ढुलाई मामले में एसपी राकेश कुमार दुबे ने बड़ी कार्रवाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। बालू की अवैध ढुलाई का वीडियो 24 मई को वायरल हुआ था। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष, दारोगा, चालक और सिपाही पर कार्रवाई की गयी है। 



भोजपुर में बालू की अवैध ढुलाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राकेश कुमार दुबे ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में बड़हरा के थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। बुधवार को सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया उनमें थाना इंचार्ज दीपनारायण सिंह, दारोगा कृष्णा प्रसाद, हवलदार कारू सिंह, चालक सिपाही राजीव रंजन, सिपाही मुकेश कुमार और मो. आजाद शामिल हैं।



बालू की अवैध ढुलाई मामले में इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। एसपी राकेश दुबे ने बताया कि 24 मई को बड़हरा में बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। सदर SDPO से उसकी जांच कराई गई थी। जांच में अवैध ढुलाई का मामला सही पाया गया। साथ ही जांच में थाना इंचार्ज सहित छह पुलिस कर्मी दोषी पाये गए हैं। 


भोजपुर SP राकेश दुबे ने बताया कि SDPO की जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी राकेश दुबे ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।