MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के करजा थाना का पकड़ी के रहने वाले भीम आर्मी के जिलाध्यभ रॉनोजीत पासपान की हत्या के बाद मंगलवार को परिजनों से मिलने लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान पहुंचे.
इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को चुनावी वादा याद कराते हुए कहा कि कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि किसी भी दलित परिवार में हत्या होने पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. उस वादे के तहत राॅनोजीत पासवान उर्फ जाॅन के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए.
चिराग पासवान मृतक राॅनोजीत पासवान के घर पहुंचे और उनकी मां -भाई व परिजनों से मिलकर ढ़ांढस बढ़ाया. उन्होंने पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या का सिलसिला थम नही रहा है.आखिर कारण क्या है. जिम्मेदार कौन है? एक नौजवान जॉन को अपराधी द्वारा चाकू से गोंद कर हत्या कर दिया जाता है. एफआईआर में आरोपी का नाम देने के बाबजूद नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. आखिर बिहार में अपराधियों का शासन चल रहा है या कानून का ? ये समझ से परे है. जॉन के परिजन हत्या के एक सप्ताह बाद भी इंतजार में है कि आरोपी की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने मृतक के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोजपा के कांटी विधायक प्रत्याशी विजय सिंह, मीनापुर के प्रत्याशी अजय कुशवाहा भी थे.