आरजेडी का आरोप: सरकार वोट के लिए विधायकों से बंटवा रही अनाज, विपक्ष को भी दे मौका

आरजेडी का आरोप: सरकार वोट के लिए विधायकों से बंटवा रही अनाज, विपक्ष को भी दे मौका

PATNA:  आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि सरकार वोट के लिए अपने विधायकों से राशन बंटवा रही है. हमलोगों ने भी अपना फंड और वेतन दिया है. हमलोगों को भी मौका मिलना चाहिए. हमलोगों का योजना और वेतन का पैसा है. 

भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार एसएफसी, एसएफसीआई से अनाज मंगाकर अपने विधायकों से अनाज बंटवा रही है. पार्टी के विधायकों से बंटवा रहे यह गलत है. संजय सरावगी अपना माल बांटते तो गलत नहीं था. लेकिन सरकारी अनाज को वह खुद बांट रहे है. अगर सरकार को बंटवाना ही है तो सभी विधायकों से बंटवाए. 


सरकार की मिली भगत

भाई वीरेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन में सरकार को वोट की चिंता सता रही है. तभी तो अपने विधायकों से अनाज बंटवा रही  है. सरकार एकतरफा काम नहीं कर सकती है. अनाज के बोरो पर मुहर लगा है. भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि अधिकारी गरीबों का राशन उपर ही उपर खा जा रहे हैं. मिली भगत से यह सब  हो रहा है. सीएम को इस पर एक्शन लेना चाहिए. सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा. इनसे सरकार चलने वाली नहीं है. जो अनाज बांटा जा रहा है सड़ा हुआ है. ऐसा उपाय करीये जो अनाज गरीब के पेट में जाए तो उससे रोग ना हो.