Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक Bihar Politics : अल्लाबरू को अखिलेश सिंह का करारा जवाब, तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा! Bihar tribal voters: बिहार में पहली बार इस समाज के हर वयस्क को मिला वोट का हक ,कभी नहीं जानते थे वोट क्या होता है!
ARARIA: अररिया में लव मैरिज से नाराज एक भाई दुल्हन बनी अपनी बहन को भरी पंचायत से जबरन उठाकर ले गया। दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी रचाई थी। शादी के बाद जब दोनों गांव में पहुंचे तो पंचायत बुलाई गई। इसी दौरान दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और फिल्मी स्टाइल में बहन को जबरन बाइक पर उठाकर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बथनाहा ओपी स्थित भंगही पंचायत के श्याम नगर गांव की है।
दरअसल, भंगही पंचायत निवासी सुरेश ठाकुर के बेटे छोटू कुमार का एक लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन वापस गांव पहुंचे तो इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। अभी पंचायत बैठी ही थी कि बहन की इंटर कास्ट मैरिज से नाराज भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक से पहुंचा और दुल्हन बनी बहन को गोद में उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते 28 मई तो छोटू और रूपा घर से भागकर सुपौल पहुंचे थे। पहले दोनों ने मंदिर में शादी रचाई और बाद में कोर्ट मैरिज भी किया। दूसरे कास्ट के लड़के से शादी करने पर लड़की के परिवार वाले नाराज थे और यह शादी उन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं थी। घर से फरार दोनों प्रेमी युगल को लड़का और लड़की के परिजन तलाश कर रहे थे। इसी बीच लड़के वालों को जानकारी मिली कि दोनों सुपौल में हैं।
इसके बाद लड़के के घर वाले सुपौल पहुंचे और बेटा-बहू को वापस घर लेकर पहुंचे। तीन जून को गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों ने कोर्ट मैरिज की बात कबूल की। इसी दौरान लड़की पक्ष के लोग उग्र हो गए और लड़के पक्ष के लोगों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पंचायत में अफरा-तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी के बीच दुल्हन का चचेरा भाई उसे जबरन बाइक से लेकर फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया और कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया है।
अररिया-परिवार को पसंद नहीं आया बेटी का अंतरजातीय विवाह
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 5, 2023
भाईयों ने अगले दिन बाइक पर बैठाकर किया अगवा
वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल@bihar_police #Bihar pic.twitter.com/Z2rGvCLZtn
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचता है और भरी पंचायत से अपनी बहन को उठाकर चला जाता है। उधर, दूल्हे के पिता ने इस मामले को लेकर बथनाहा थाने में केस दर्ज कराया है और पंचायत के मुखिया पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।