जिलाधिकारी हो तो ऐसा: भरी दोपहर AC छोड़ क्षेत्र भ्रमण पर निकले डीएम साहब, मीनार पर पानी का टंकी गायब देख इंजीनियर पर भड़के

जिलाधिकारी हो तो ऐसा: भरी दोपहर AC छोड़ क्षेत्र भ्रमण पर निकले डीएम साहब, मीनार पर पानी का टंकी गायब देख इंजीनियर पर भड़के

JAMUI: बिहार में प्रंचड गर्मी और तेज लू इन दिनों चल रही है। जिससे लोग काफी परेशान है। चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में ऑफिस का एसी छोड़कर जमुई के डीएम राकेश कुमार भरी दोपहरी में क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गये। 


जमुई डीएम राकेश कुमार जिले में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए जिले के सिकंदरा और अलीगंज प्रखंड के कई गांव का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कैयार गांव में जनरल योजना के मीनार पर पानी की टंकी गायब देखकर जमुई डीएम भड़क गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या पर ध्यान देना आपका काम है जब हम निरीक्षण पर निकलते हैं तो बड़ी गड़बड़ियां दिखती हैं। 


मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर ने बताया कि हवा की वजह से टंकी गिरकर टूट गया था। तो उस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मीनार पर पानी की टंकी लगाई जाए और सप्लाई सुचारू रूप से चालू करें। इसके साथ ही उन्होंने अलीगंज प्रखंड के ही दरखा गांव में पीएचइडी विभाग द्वारा लगाए गए चापा नल को खुद चला कर देखा, जब चापा नल से पानी नहीं निकला तो डीएम ने तुरंत नल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।