भारी बारिश ने हिमाचल में मचाई तबाही, पानी की तेज बहाव में बह गयी कई गाड़ियां

भारी बारिश ने हिमाचल में मचाई तबाही, पानी की तेज बहाव में बह गयी कई गाड़ियां

DESK: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित भागसूनाग में भारी बारिश के कारण तबाही हुई है। धर्मशाला के मकलोडगंज से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित फागसू में आज लगातार हो रही बारिश से पानी का लेवल काफी बढ़ गया है। जिसके कारण कई घरों और होटलों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं।


इस हादसे में दो लोगों के लापता होने की सूचना है जिनकी तलाश जारी है। मॉनसून ने हिमाचल में रौद्र रूप धारण कर लिया है। बीते चौबीस घंटे में जमकर हुई बारिश ने तबाही मचायी है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा नकुसान हुआ है। यहां कई घर और गाड़ियां पानी की तेज बहाव में बह गयी। 


कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर निपुन जिंदल ने दो लोगों के लापता होने की जानकारी देते हुए कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि यह बादल फटने की घटना है। भारी बारिश की वजह से बाढ़ आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पानी के बहाव में कई गाड़ियां बह गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग इसे प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम बता रहे हैं।


तेज बारिश की वजह से मांझी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। गौरतलब है कि इन दिनों धर्मशाला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में यह घटना चिंता को बढ़ाने वाली है। जिस वक्त पानी का तेज बहाव आया उस वक्त पर्यटकों की भारी भीड़ भागसूनाग और आसपास के इलाकों में मौजूद थी। अचानक पानी के तेज बहाव के कारण इलाके में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।