भारी बारिश के हाई अलर्ट के बीच 19 ट्रेनें कैंसिल, 21 ट्रेनें डायवर्ट और 22 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

भारी बारिश के हाई अलर्ट के बीच 19 ट्रेनें कैंसिल,  21 ट्रेनें डायवर्ट और 22 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

PATNA : बिहार में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हलात हो गए हैं. मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी पटना डूब गई है. कई इलाकों में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनें को कैंसिल कर दिया गया है. बिहार में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने रेल की रफ्तार रोक दी है. समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण तटबंध बह जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, पटना से खुलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किये गये हैं. इधर, आरा-सासाराम-पटना रेलखंड पर भी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें विभिन्न जगहों पर रोक कर दी गयी हैं. पटना, गया, सासाराम, पाटलिपुत्रा, दरभंगा और समस्तीपुर समेत कई स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर परिचालन बाधित है. दिल्ली, सूरत, मुंबई, कोलकाता, अमृतसर, जम्मू, गुवाहाटी, इलाहाबाद, रांची और पूर्णा जाने वाली दर्जनों गाड़ियों का रूट डायवर्ट और शार्ट टर्मिनेट किया गया है. जनशताब्दी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल के साथ-साथ कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. 


बारिश के कारण कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट -

1. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस

2. 29 सितंबर 2019 को दानापुर से खुलने वाली 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस

3. 29 सितंबर 2019 को दानापुर से खुलने वाली 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस

4. 29 सितंबर 2019 को भागलपुर से खुलने वाली 13401 भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस

5. 28 सितंबर 2019 को हटिया से खुलने वाली 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस

6. 29 सितंबर 2019 को टाटा से खुलने वाली 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

7. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 13249 पटना-भभुआ इंटरसिटी

8. 29 सितंबर 2019 को भभुआ से खुलने वाली 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी

9. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 15126 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

10. 29 सितंबर 2019 को मंडुआडीह से खुलने वाली 15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

11. 29 सितंबर 2019 को कोलकाता से खुलने वाली 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस

12. 53213/53214 पटना-गया-पटना पैसेंजर

13. 53211 पटना-सासाराम पैसेंजर (यात्रा प्रारंभ तिथि 28.09.19)

14. 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर (यात्रा प्रारंभ तिथि 29.09.19)

15. 63326/63327 पटना इस्लामपुर मेमू

16. 63252 गया पटना मेमू

17. 63282 पटना पाटलिपुत्र मेमू

18. 63244/63247 पटना गया मेमू

19. 63253/63258/63259 पटना गया मेमू


रूट डायवर्ट किये गए ट्रेनों की लिस्ट -

1. 28 सितंबर 2019 को आनंद विहार से खुलने वाली 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-किऊल

2. 28 सितंबर 2019 को अजमेर से खुलने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-किऊल

3. 28 सितंबर 2019 को सूरत से खुलने वाली है 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-किऊल

4. 28 सितंबर 2019 को मालदा टाउन से खुलने वाली 13413 मालदा टाउन - दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन वाया किउल - गया - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

5. 27 सितंबर 2019 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 14056 डिब्रूगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन वाया किउल - गया - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

6. 29 सितंबर 2019 को भागलपुर से खुलने वाली 12367 भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन वाया किउल - गया - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

7. 28 सितंबर 2019 को अलीपुरद्वार से खुलने वाली 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन वाया सोनपुर- पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

8. 28 सितंबर 2019 को दिल्ली से खुलने वाली 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन वाया दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर

9. 27 सितंबर 2019 को ओखा से खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन वाया पाटलिपुत्र-सोनपुर

10. 28 सितंबर 2019 को लोकमान्य तिलक ट. से खुलने वाली 15645 लोकमान्य तिलक ट. - गुवाहाटी का परिचालन वाया पाटलिपुत्र-सोनपुर

11. 28 सितंबर 2019 को दिल्ली से खुलने वाली 14056 दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-किऊल

12. 28 सितंबर 2019 को अमृतसर से खुलने वाली 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-प्रधान खाटा

13. 28 सितंबर 2019 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गया-प्रधान खाटा

14. 28 सितंबर को आनंद विहार से खुलने वाली 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-किऊल

15. 28 सितंबर 2019 को हावड़ा से खुलने वाली 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का परिचालन वाया आसनसोल- प्रधान खाटा - गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

16. 28 सितंबर 2019 को हावड़ा से खुलने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का परिचालन वाया आसनसोल- प्रधान खाटा - गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

17. 28 सितंबर 2019 को हावड़ा से खुलने वाली 12331 हावड़ा- जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन वाया आसनसोल- प्रधान खाटा - गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

18. 28 सितंबर 2019 को आनंद विहार से खुलने वाली 12436 आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ का परिचालन वाया पाटलिपुत्र-सोनपुर

19. 15624 कामाख्या-भगत की कोठी का परिचालन वाया पाटलिपुत्र दानापुर

20. 15647 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी का परिचालन वाया पाटलिपुत्र-सोनपुर-बरौनी-कटिहार

21. 12370 हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-प्रधान खाटा

शार्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों की लिस्ट - 

1. 28 सितंबर 2019 को रांची से खुलने वाली 18634 रांची - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में

2. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 18633 पटना-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से

3. 29 सितंबर 2019 को सहरसा से खुलने वाली 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में

4. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से

5. 29 सितंबर 2019 को जयनगर से खुलने वाली 55527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में

6. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 55528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से

7. 28 सितंबर 2019 को कोलकाता से खुलने वाली 12359 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन गुलजारबाग में

8. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 12360 पटना कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गुलजारबाग से

9. 28 सितंबर 2019 को कोलकाता से खुलने वाली 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में

10. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 13132 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से

11. 27 सितंबर 2019 को पूर्णा से खुलने वाली 17610 पूर्णा - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में

12. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ दानापुर से

13. 29 सितंबर 2019 को भभुआ से खुलने वाली 13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन परसा बाजार में

14. 29 सितंबर 2019 को पटना से खुलने वाली 13243 पटना-भभुआ इंटरसिटी का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से

15. 18622/18621 हटिया-पटना- हटिया एक्सप्रेस का आंशिक समापन मोकामा में और यहीं से प्रारंभ

16. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में

17. 15125/15126 काशी पटना जनशताब्दी का आंशिक समापन दानापुर और यहीं से प्रारंभ

18. 63242/63245 गया-पटना-गया मेमू का आंशिक समापन परसा बाजार में और यहीं से प्रारंभ

19. 13244/13243 भभुआ-पटना-भभुआ इंटरसिटी का आंशिक समापन परसा बाजार में और यहीं से प्रारंभ

20. 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर का आंशिक समापन दानापुर में

21. 63246/63249 गया-पटना-गया मेमू का आंशिक समापन परसा बाजार में और यहीं से प्रारंभ

22. 63248/63251 गया-पटना-गया मेमू का आंशिक समापन परसा बाजार में और यहीं से प्रारंभ