भारत से पंगा पड़ेगा भारी: मालदीव में राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

भारत से पंगा पड़ेगा भारी: मालदीव में राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

DELHI: भारत से पंगा लेना मालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू पर भारी पड़ने जा रहा है। मालदीव में विपक्षी दल भारत से रिश्ते बिगाड़ने के लिए वहां की सरकार को दोषी मान रहा है और अब राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। 


मालदीव के संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की पहल शुरू कर दी है। मुइज्जू को कुर्सी से बेदखल करने के लिए उन्होंने मालदीव के नेताओं से मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी मालदीव की विदेश नीति में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम किसी भी पड़ोसी देश को विदेश नीति से अलग नहीं करने देंगे।


उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछा है कि क्या वे राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं। उधर, मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब का भी बयान आया है। उन्होंने मालदीव की सरकार को सुझाव दिया है कि वह भारत से माफी मांग ले। उन्होंने कहा है कि भारतीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार करने लायक नहीं है।