भारत ने 47 और चीनी ऐप्स को किया बैन, पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी गिर सकती है गाज

भारत ने 47 और चीनी ऐप्स को किया बैन, पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी गिर सकती है गाज

DELHI: भारत ने चीन के और 47 ऐप्स को बैन कर दिया है. इन ऐप्स पर भी देश की संप्रुभता और अखंडता विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पहले से बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहा था. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

पबजी पर भी गिरेगी गाज

बताया जा रहा है कि 47 ऐप्स बैन करने के बाद जल्द ही पबजी और अली एक्सप्रेस ऐप समेत 275 ऐप पर भी गाज गिर सकता है. सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है. अगर इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो गाज गिरना तय है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने आईटी एक्ट के 69 ए सेक्शन के तहत टिक-टॉक, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, ब्यूटी प्लस, कैम स्कैनर, काउच सर्फिंग, जूम, यूसी ब्राउजर, आईएमओ, लाइकी समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया था.  सरकार को इन ऐप के गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद 59 चीनी एप देश में बैन हो गया.