भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, अब तक 61 इंफेक्टेड की पुष्टि

भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, अब तक 61 इंफेक्टेड की पुष्टि

DELHI : दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने तेजी के साथ भारत में अपने पांव पसार दिए हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 61 इंफेक्टेड मामलों की पुष्टि हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं। केरल में 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन-तीन इनफेक्टेड की पहचान की गई है।


कोरोना वायरस को लेकर दक्षिण भारत के राज्य विशेष अलर्ट बरत रहे हैं। केरल सरकार ने किसी भी संक्रमित व्यक्ति को कोरोना वायरस की संभावना के कारण अन्य लोगों से अलग रखने का फैसला किया है जबकि कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार भी कोरोनावायरस को लेकर खास चौकसी बरत रही है। खासतौर पर आईटी सेक्टर के उन लोगों पर नजर रखी जा रही है जो विदेश का दौरा करके भारत आए हैं। 


चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है। इटली के अलावे ईरान और जर्मनी में भी कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ली है। ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है। भारतीय वायुसेना के विमान से इरान में फंसे 58 लोगों को भारत लाया गया है लेकिन उन्हें फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। ईरान से वापस लाए गए भारतीयों में 25 पुरुष और 31 महिलाएं हैं इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।