DESK : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है. मंगलवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. इससे पहले भारत में दो लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि पूरी दुनिया में पैस पसार चुका कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक कोरोना से 7 हजार लोग बेमौत मारे गए हैं. हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है.
जिसके बाद अब देश में कोरोना के 128 मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है. पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं.