100 से पार हुई भारत में कोरोना मरीजों की संख्या, अब पाकिस्तान बॉर्डर भी होगा सील

100 से पार हुई भारत में कोरोना मरीजों की संख्या, अब पाकिस्तान बॉर्डर भी होगा सील

DELHI : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने जद में ले लिया है. इससे बचने के लिए हजार कोशिश के बाद भी लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. पुरे विश्व में इसके 145810 मामले सामने आ चुके है. वही भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या 100 से पार कर गई है. 

महाराष्ट्र में देर रात कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 96 से बढ़कर 101 हो गई. वहीं इस बीमारी से अबतक देश में दो लोगों की मौत हो गई है. 

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. वहीं कोरोना वायरस पर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कोराना से मरने वाले के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा मिलेगा.   आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे.