भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, पर ये 2 राज्य हो गए कोरोना से मुक्त

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, पर ये 2 राज्य हो गए कोरोना से मुक्त

DESK : जहां हर रोज देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है साथ ही मौत के आकड़े भी बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार और स्वस्थ विभाग के लिए इस संकट की घडी में एक अच्छी खबर सामने आई है. खबर देश के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर से है.मणिपुर कोरोना मुक्त हो गया.

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, 'मुझे इस बात को साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर कोविड-19 से आजाद हो गया. इस वायरस से संक्रमित दोनों मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो गए हैं और इनका टेस्‍ट निगेटिव आया है. राज्‍य में अब कोई नया मामला नहीं है." उन्‍होंने आगे बताया कि यह राज्य की जनता व मेडिकल स्‍टाफ के सहयोग से ही संभव हो पाया है. जनता ने लॉकडाउन के सख्‍त नियमों का पालन किया और प्रशासन के साथ पूरा सहयोग दिया है. 

मणिपुर में अब तक दो केस सामने आये थे. इन दोनों मरीज ने कोरोना को मात दे दिया है. दोनों मरीजों के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही राज्य में कोई नया कोरोना केस सामने नहीं आने के  बाद मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की. हालांकि,  मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पहले की तरह ही लॉक डाउन जारी रहेगा. राज्य की जनता को लॉक डाउन से छूट 3 मई के बाद ही मिलेगी.

बता दें कि गोवा सरकार की तरफ से भी ऐसी ही जानकारी दी गई थी, कि वहां पर अब कोई भी कोरोना वायरस का केस नहीं है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ऐलान किया था कि सभी एक्टिव केस अब नेगेटिव हो गए हैं. गोवा में कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज थे जो अब ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित सभी मरीजों के ठीक होने पर मुख्यमंत्री ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया, साथ ही ये अपील की कि वे 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और किसी तरह की लापरवाही ना बरतें.