8 दिसंबर को देशभर में होगा आंदोलन, AISA ने किया भारत बंद का समर्थन

8 दिसंबर को देशभर में होगा आंदोलन, AISA ने किया भारत बंद का समर्थन

PATNA : देश भर में कृषि बिल को लेकर आंदोलन छिड़ा हुआ है. दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं वहीं अलग-अलग राज्यों में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज भाकपा माले के प्रदेश कार्यालय आइसा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की विस्तारित बैठक का आयोजन किया जिसमें नेताओं ने कृषि बिल समेत लव जिहाद, बेरोजगारी, खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. 


बैठक में पालीगंज से विधायक संदीप सौरव ने कहा कि बीजेपी बंगाल चुनाव के मद्देनजर लव जिहाद जैसे मुद्दे को हवा देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की एक बार फिर कोशिश कर रही है. आइसा लव जिहाद के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी और शिक्षा व रोजगार के मुद्दों पर देश भर में बेरोजगार छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी. 


वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने कहा कि AISA किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बन्द का समर्थन करेगी. और सरकार जबतक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तबतक आन्दोलन जारी रखेगी.