भारी बारिश के बीच पटना एयरपोर्ट से लखीसराय रवाना हुए अमित शाह, कोर ग्रुप को देंगे जीत का मंत्र

भारी बारिश के बीच पटना एयरपोर्ट से लखीसराय रवाना हुए अमित शाह, कोर ग्रुप को देंगे जीत का मंत्र

PATNA : बिहार में हो रही झमाझम बारिश के बीच अमित शाह पटना एयरपोर्ट से लखीसराय रवाना हो गए हैं। इससे पहले शाह के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। वहीं, लखीसराय में गांधी मैदान में बने मंच पर भाजपा के दिग्गज नेता जनता को संबोधित कर रहे हैं।  पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी  भी मंच पर हैं। 


दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पहले लखीसराय में जमकर बारिश हुई है। लखीसराय के गांधी मैदान में सभास्थल पर लोग किसी तरह पंडाल के नीचे बारिश से बचते हुए नजर आ रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह तय समय के अनुसार थोड़ी देर से लखीसराय पहुंच रहे हैं। वहीं इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी।  हालांकि, फिलहाल बारिश बंद हैं। जिसके बाद लोग पंडाल तक आना शुरू कर चुके हैं।


वहीं,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार को बिहार दौरा काफी अहम रहेगा। लखीसराय में बीजेपी की रैली को संबोधित करने के बाद शाह तीन लोकसभा सीटों के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। वे मुंगेर, जमुई और बेगूसराय में बीजेपी को जिताने का मंत्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को देकर जाएंगे।  2024 के चुनाव में बीजेपी किसी भी हाल में यह सीट अपने कब्जे में करना चाहती है, इसलिए रैली के लिए लखीसराय को चुना गया है। 


आपको बताते चलें कि, अमित शाह पटना से बीएसएफ के हेलिकाप्टर से लखीसराय आएंगे। इस दौरान उनके साथ सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े भी साथ नजर आ रहे हैं।  उसके बाद गृहमंत्री अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पचास मिनट के बाद गृहमंत्री स्थानीय गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन और स्वागत को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। पहली बार गृहमंत्री के आगमन को लेकर जिले के लोग उन्हें देखने और सुनने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं।