1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 Aug 2020 01:02:35 PM IST
- फ़ोटो
UTTAR PRADESH : कुव्यवस्थाओं को लेकर यूपी के बुलंदशहर में गांव नगलाकरन के गौशाला पर अनूपशहर के भाजपा विधायक संजय शर्मा ने करीब 17 घंटे तक धरना दिया. इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
डीएम-एसएसपी, एडीएम, सीवीओ, एसडीएम समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. विधायक की डीएम से कड़ी नोकझोंक भी हुई. नोकझोंक का वीडियो भी वायरल हो गया. लापरवाही और कुव्यवस्था को लेकर पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. सीवीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने पत्र भी लिखा है. डीएम-एसएसपी के आश्वासन पर विधायक शांत हुए. इस मामले को लेकर लखनऊ तक हलचल मची रही.
बता दें कि विधायक संजय शर्मा ने डीएम से मिलकर नगलाकरन गौशाला की शिकायत की थी. इसके बाद विधायक ने नगलाकरन गांव में गौशाला के बाहर डेरा डाल दिया. वहां विधायक के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे. एडीएम ने विधायक को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन विधायक डीएम से ही वार्ता कर गौशाला में सुधार करवाने की और दोषियों पर कार्रवाई की बात पर अड़े रहे. विधायक पूरे 17 घंटों तक समर्थकों के साथ गौशाला के बाहर डटे रहे.
सुबह लखावटी ब्लॉक का पूरा अमला आ गया. सुबह करीब 6 बजे डीएम रविन्द्र कुमार गोशाला पहुंचे. यहां ग्रामीणों से पूछताछ की गई. ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को हरा चारा नहीं मिल रहा है, जिस कारण उनकी मौत हो जा रही है. इस दौरान डीएम की विधायक से नोकझोंक हो गयी। डीएम ने बीडीओ को जमकर फटकर लगाई. डीएम ने विधायक को बताया कि मामले में ग्राम प्रधान विकास राघव, पशु चिकित्सक डॉ.चंद्रजीत सिंह, एडीओ पंचायत श्रीपाल सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. डीएम ने बताया कि गौशालयों में पशुओं के प्रति चारे और रखरखाव में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. जो भी दोषी पाए गए हैं उनपर एफआईआर दर्ज कराया गया है.