BHAGALPUR : भागलपुर जिले में पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला किया है। इस हमले में एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना इलाके की है जहां जमीन विवाद के एक मामले में पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि भवानीपुर थाना इलाके के एक विवादित जमीन पर जबरन निर्माण का काम कराया जा रहा है इस जमीन पर पहले से धारा 144 और 188 लगा हुआ था। सूचना के बाद जब पुलिस निर्माण कार्य रोकने पहुंची तो वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इस हमले में एएसआई सुभाष यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। उनका सिर फट गया है जबकि पुलिस के अन्य जवान भी पथराव में घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहे सुनील दास और उसके भाइयों ने पुलिस टीम पर हमला किया है।