भूखे-प्यासे मजदूरों का हाल देख ले रेलवे.. पानी के लिये प्लेटफार्म पर मची मारामारी

भूखे-प्यासे मजदूरों का हाल देख ले रेलवे.. पानी के लिये प्लेटफार्म पर मची मारामारी

BHAGALPUR: ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूर भूख और प्यास से तड़प रहे थे. जैसे ही जोधपुर से पूर्णिया जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भागलपुर स्टेशन पहुंची तो प्रवासी मजदूर नाश्ता का पैकेट और पानी लूटने लगे. 

बताया जा रहा है कि स्टेशन पर यह नाश्ता और पानी की बोतलें प्रवासी मजदूरों को देने के लिए रखा गया था. उसको उनके कोच में नाश्ता के पैकेट और पानी को पहुंचाया जा रहा था कि इसी क्रम में प्रवासी कामगार ट्रेन से नीचे उतरकर प्लेटफार्म पर रखे पानी और रिफ्रेशमेंट वाले नाश्ता के पैकेट आदि को लूटपाट करना शुरू कर दिया. बाद में रेल प्रशासन की ओर से सभी प्रवासी कामगारों को कोच में वापस भेजा गया. 



रेलवे की दावे की खुल रही पोल

प्रवासी मजदूर ट्रेनें से आ रहे हैं. इस दौरान रेलवे की और से दावा किया जा रहा है कि सभी मजदूरों को खाना और पीने का पानी दिया जा रहा है, लेकिन इस तरह का जो मामला सामने आ रहा है उस दावे का ही पोल खोल रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जब सभी को भोजन और पानी मिल ही रहा है तो जबरन लेने और लूटने की नौबत क्यों आ रही है. उससे पहले भी कटिहार, इटारसी, छिवकी,दिल्ली, जबलपुर और चंदौली समेत देश के कई जगहों पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.