भागलपुर: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Tue, 24 Nov 2020 09:34:52 AM IST

भागलपुर: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

- फ़ोटो

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस को एक  बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान  बडे अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 

सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  बस के जरिए भारी मात्रा में आधुनिक हथियार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क मार्ग पर गोपाल ढाबा के समीप वाहन चैकिंग के दौरान बस से भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को  गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया. 

गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर के सुजावलपुर निवासी मोहम्मद गुलजार के रूप में की गई है. पकड़े गए सभी हथियार तस्करों के तार अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ हैं. इनके पास से पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 4मोबाइल फोन, 10 मैगजीन, 20 राउंड गोली और 65 हजार रुपये नगर बरामद किया है.