BHAGALPUR: भागलपुर में बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि बस की रफ्तार तेज थी हवा लगने से बस के ड्राइवर को अचानक लकवा मारा और बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित जगतपुर झील की है। बस में सवार सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। बस भागलपुर से बेगूसराय जा रही थी। बस की रफ्तार तेज थी जिसके कारण ठंड हवा खिड़की से बस के अंदर प्रवेश कर रही थी। ठंड के कारण इसी दौरान ड्राइवर को अचानक लकवा मारा और स्टेयरिंग से हाथ हट गया और बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जा गिरी। बस के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब बस पर गई तब बस में सवार यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही लोगों ने जब देखा कि बस के ड्राइवर को पैरालाइसिस अटैक हुआ है तो तुरंत उन्हें भी अस्पताल पहुंचाया गया और घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।