DESK : भागलपुर के एक निजी क्लिनिक से नवजात बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नवजात के गायब होने की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि कहलगांव में लावारिश हालत में एक नवजात मिला था. जिसे गांव के ही छोटू पांडेय नाम के एक व्यक्ति डा.अजय कुमार सिंह के क्लीनिक में इलाज के लिए शनिवार को भर्ती कराया था. लेकिन छोटू पांडेय नर्सिंग होम प्रशासन को बिना बताए नवजात को लेकर फरार हो गया है.
वहीं चाइल्डलाइन की ओर से डॉक्टर को उक्त नवजात को किसी को नहीं देने कि बात कही गई थी. इसी क्रम में जब डॉ अजय सिंह नवजात को देखने गए तो नवजात अपने स्थान पर नहीं था. आनन फानन में नर्सिंग होम प्रशाशन ने इसकी जानकारी जोगसर थाना की पुलिस को से दिया. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं छोटू पांडेय की भी तलाश की जा रही है.