भागलपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : भागलपुर  के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पीछे मैदान में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. खबर मिलने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी. 

मौके पर पहुंच पुलिस डॉग स्कॉट की मदद ले रही है.  आसपास के क्षेत्र में डॉग स्कॉट के द्वारा जांच किया जा रहा है . वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति को कई बार क्षेत्र में नशे के हाल में देखा गया है, लेकिन कोई भी उसे पहचानता नहीं है.