भाभी के साथ हुए जुल्म पर तेजस्वी यादव बोले-इस मामले को कोर्ट पर छोड़ दीजिये, कोर्ट ही फैसला करेगा

भाभी के साथ हुए जुल्म पर तेजस्वी यादव बोले-इस मामले को कोर्ट पर छोड़ दीजिये, कोर्ट ही फैसला करेगा

PATNA: अपनी भाभी के साथ घर में हुई मारपीट और हिंसा पर आखिरकार लालू परिवार के युवराज तेजस्वी यादव की चुप्पी टूटी. वाकये के बाद लालू-राबड़ी परिवार की भारी फजीहत के बाद तेजस्वी यादव ने अपने घर पर मीडियाकर्मियों को बुलाया और फिर कहा कि मामले को कोर्ट पर छोड़ दीजिये. 

क्या बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मामला दो व्यक्तियों का मामला है. ये दो परिवार का भी मामला नहीं है. मामला कोर्ट में चल रहा है . इसलिए इस मामले को कोर्ट में ही निपटने के लिए छोड़ दीजिये. तेजस्वी यादव इसके अलावा और कुछ नहीं बोले. मां राबड़ी देवी पर लगे गंभीर आरोपों पर चुप्पी साध लिया. अपने भाई और भाभी को दो व्यक्ति करार दिया और फिर चुप्पी साध ली.

भद्द पीटते देख तेजस्वी आये सामने

दरअसल इससे पहले उनकी भाभी ऐश्वर्या यादव ने लालू-राबड़ी परिवार की कलई खोल दी थी. ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेजस्वी यादव दिखावा कर रहे हैं. यादव-यादव करने वाले तेजस्वी यादव अपने घर को नहीं देख रहे हैं.  ऐश्वर्या ने पूछा था कि क्या मैं यादव नहीं हूं. मेरे दादा दरोगा प्रसाद राय ने ही तो लालू यादव को आगे बढ़ाया था. उनकी ही पोती के साथ जब ये हो रहा है तो दूसरे के साथ क्या होगा. गौरतलब है कि  ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल  दिया गया. राबड़ी देवी ने उन्हें खुद बाल खींच खींच कर मारा और फिर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया.  ऐश्वर्या ने बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है. वे जब बीमार होती हैं तो उन्हें इलाज कराने नहीं दिया जाता है. चार दिन तक वे बेड पर पड़ी रही लेकिन डॉक्टर को घर में घुसने तक नहीं दिया गया.