1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 May 2023 04:10:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त खबर राजधानी से आ रही है जहां पटना के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले पटना सेंट्रल जेल बेऊर में रविवार को छापेमारी की. छापेमारी में प्रशासन ने जेल के भिन्न-भिन्न वादों से 7 मोबाइल और 3 चार्जर बरामद किया है. रविवार को अचानक हुई इस छापेमारी से जेल में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार जेल में मौजूद कैदियों के पास से 7 मोबाइल, 2 सिम, 2 चार्जर, 2 डाटा केबल 2 चाकू, 2 हीटर और अन्य सामान बरामद किए गए. वही इस मामले में जेल के वार्डन और इंचार्ज सहित तीन कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट को थमाया शोकॉज नोटिस थमाया गया.
मोबाइल और चार्जर मिलने के बाद जेल प्रशासन भी सकते में है. जेल प्रशासन का यह मानना है कि जेल के अंदर पहुंच रहे हैं मोबाइल और चार्जर कहीं ना कहीं जेल के कर्मियों की मिलीभगत प्रतीत होती है. उन्होंने इसके लिए निर्देश दिया है कि जेल के अंदर किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान वार्ड में मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. गेट पर चेकिंग करने वाले कर्मियों और वार्ड के अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.