1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Thu, 03 Jun 2021 06:00:26 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: लॉकडाउन में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेतिया का है जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यवसायी से 6.93 लाख रुपये की लूट लिये और मौके से फरार हो गये।
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट की है। जहां बैंक से पैसा निकालकर घर लौटने के दौरान यह घटना हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि कल चनपटिया थाना क्षेत्र में भी 5.50 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी। 24 घंटे के भीतर लूट की यह दूसरी बड़ी घटना है।