Bihar News: बेतिया के नरकटियागंज में बिजली चोरी की जांच में जेई से दुर्व्यवहार, दो गिरफ्तार

Bihar News: बेतिया के नरकटियागंज में बिजली चोरी की जांच में जेई से दुर्व्यवहार, दो गिरफ्तार

BETTIAH: बेतिया के नरकटियागंज में बिजली चोरी की जांच करने गए एक जूनियर इंजीनियर (जेई) के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


क्या हैं पूरा मामला जानिए?


घटना 20 नवंबर को हुई जब जेई गौतम कुमार वार्ड नंबर दो में बिजली चोरी की जांच करने गए थे। अधिकारियों के निर्देश पर सरफराज आलम के घर छापेमारी की गई थी, जिस पर विभाग का लगभग 1.8 लाख रुपये का बकाया था। छापेमारी के दौरान सरफराज आलम को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान सरफराज आलम, एमाम हसन और दिलशाद आलम खान सहित अन्य लोगों ने जेई के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की।


थाने में शिकायत के बाद 2 गिरफ्तार


जेई ने इस घटना की शिकायत शिकारपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एमाम हसन और दिलशाद आलम खान को गिरफ्तार कर लिया। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि जेई के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। साथ ही, सरफराज आलम पर बिजली चोरी के लिए लाखों रुपये का विभागीय जुर्माना भी लगाया गया है।


बिजली चोरी का आरोप


थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि हरदिया के मुकुल मिश्रा, मीना देवी, सावित्री देवी, अवध किशोर पांडेय, पांडेय टोला के मनोज झा और पिपरा दिउलिया के दिलशाद आलम पर भी बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट