बेतिया: फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बेतिया: फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

BETTIAH: बिहार में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है लेकिन आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला बेतिया के चनपटिया थानाक्षेत्र के सिहोर्वा टोला की है। जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर समस्ता फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। 

   

फाइनेंस कर्मी मनीष कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे। तभी पीछे से बिना नंबर की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोका और हैंडल लॉक कर बाइक की चाबी छीन ली। जब तक मनीष अभी कुछ समझ पाता तबतक अपराधियों ने उसकी कनपट्टी पर पिस्टल तान दी। उसके साथ हाथापायी करते हुए रुपये से भरा बैग, मोबाइल, फाइनेंस कंपनी का टैब और पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने फाइनेंस कर्मचारी मनीष से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू की। चनपटिया थाना के पीछे वाले रोड में समस्ता फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। सोमवार दोपहर कंपनी के कर्मी मनीष कुमार बाइक पर लौरिया के तरफ से गांव से कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे। उनके पास थैले में कलेक्शन के करीब 18 हजार रुपए व कागजात थे। जैसे ही वह सिहोर्वाटोला गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोका।इसके बाद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से हाथापाई करते हुए पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा थैला लूट लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।