BETTIAH: युवक की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या किये जाने के मामले का खुलासा बेतिया पुलिस ने घटना के पांच घंटे के अंदर किया है। जिस जीजा के भाई के साथ वो घर के लिए निकला था वही हत्यारा निकला। बेतिया सदर एसडीपीओ विवेकदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
कहा कि मृतक का हत्या उसी के जीजा के भाई ने चाकू गोदकर की थी और मनगढ़ंत कहानी बना रहा था। हत्या के बाद बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के आदेश पर एफएसएल, डॉगस्क्वायर्ड, टेक्निकल टीम और सीसीटीवी की मदद ली गयी। जिसमें कही भी दो बुलेट और एक बाइक पर सवार अपराधियों के पीछा करने और हत्या करने का सुराग नहीं मिला।
जब मृतक के बहन का देवर अनुज राव जिसके साथ वह निकला था उससे जब गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। साथ ही एसडीपीओ सदर ने यह भी बताया की अनुज राव का मृतक की छोटी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसमें