बेतिया में शराब तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक तस्कर की मौत

बेतिया में शराब तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक तस्कर की मौत

BETTIAH : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराबियों और शराब कारोबारियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। ताज़ा मामला बेतिया का है, जहां शराब की भारी मात्रा लेकर आ रहे शराब तस्करों और श्रीनगर पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। इस दौरान वहां ताबड़तोड़ गोलियां चली। तस्करों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लगभग 11 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई। 



घटना बेतिया श्रीनगर थाना की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। फिर क्या था ! श्रीनगर पुलिस की टीम हरकत में आ गई और छापेमारी शुरू कर दी। जब तस्कर भागने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा करीब 11 राउंड गोलियां चलाई गई। गोली लगने से एक तस्कर की मौत हो गई। 


घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सुबह 2 बजे से 5 बजे तक फायरिंग चलती रही। घटना में एक शराब तस्कर के मौत की सूचना है। मौके पर चार थानों की पुलिस पहुंची और लगातार कैंप कर रही है। इस घटना के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।