Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 12:37:56 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा जानकारी बेगूसराय से सामने आ रही है। जहां एक स्कॉर्पियो पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एलेक्सीया अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना बरौनी थानाक्षेत्र के मोती चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप का है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि, घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को बरामद भी किया है।
वहीं, मृतक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र के मालती गाँव निवासी बलराम चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। बदमाशों ने उसके बाएं जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया है। जिससे जांघ की मुख्य नस कट गई है और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुईं है। बताया जा रहा है कि मालती से बिहट जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने आपसी रंजीश में इस घटना को अंजाम दिया है।
इस घायल युवक की मां ने बताया कि इस युवक के चचेरे भाई द्वारा लगातार घर पर चढ़कर धमकी दी जा रही थी। इसी कड़ी में सुबह में एक बार फिर फेसबुक पर वंश को मिटा देने की धमकी दी थी। मेरा बेटा शाम को घर से स्कॉर्पियो लेकर बिहट के लिए निकला था। तभी घर से वह उसका पीछा करते हुए पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मेरे बेटे को गोली लगी है। घटना के बारे में मुझे फोन पर जानकारी मिली कि मेरे बेटे को मोती चौक के पास गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंची और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल की मां ने कहा कि इस घटना का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही है। जो लगातार धमकी देता है कि तुम्हारे मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म करके उसे जान से मार देंगे। पत्नी को भी उठाकर ले जाने की धमकी देता है। उन्होने कहा कि मेरा बेटा तीन महीने पहले शराब के साथ जम्मूई थाना में पकड़ाया था और तीन महीने तक वह जेल में कैद रहा। मेरा बेटा अपने चचेरे भाई की शराब के कारण पकड़ा गया था। लेकिन जेल निकलते ही उसने उसका साथ छोड़ दिया था। उसी समय से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। फिर वह मेरे बेटे को जान मारने की धमकी देने लगा। उन्होने बताया कि 11 दिन पहले भी दोनों के बीच फायरिंग हुई थी और अलग-अलग थाने की पुलिस ने दोनो के वाहन को जब्त कर लिया।
घायल युवक की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका चचेरा भाई लाखों की जमीन कौड़ी की भाव में हड़पना चाहता है। मंशा पूरा नहीं होने पर आरोपी मेरे इकलौते बेटे को मारना चाहता है। घर से निकलते ही उसके पीछे आरोपी पल्सर से निकला तो मां ने बेटे को फ़ोन करके बताया कि तुम्हारे पीछे निकला है। जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और एलेक्सिया निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वही इकलौते पुत्र की सलामती के लिए उसकी मां पुलिस से न्याय मांग रही है।
इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए शिव पार्वती लाइन होटल के पास से एक स्कॉर्पियो को बरामद किया गया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए गोली लगने के कारण का सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। FSL की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई जा रही है।