बेटी कात्यायनी का पहचान पत्र बनाने में जुटे तेजस्वी, अब एक बार फिर पहुंचे पासपोर्ट ऑफिस

बेटी कात्यायनी का पहचान पत्र बनाने में जुटे तेजस्वी, अब एक बार फिर पहुंचे पासपोर्ट ऑफिस

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजधानी पटना स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव यहां अपनी बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट से जुड़े दस्तावेज बनवाने मोर्या लोक पहुंचे हैं।


दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले दिनों अपने बेटे के पासपोर्ट से जुड़े दस्तावेज बनाने को लेकर आशियाना स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे उसके बाद अब आज मोर्या लोक पहुंचे हैं। इस बार तेजस्वी यादव अकेले मोर्या लोक पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बेटी के पासपोर्ट बनवाने की सभी प्रक्रिया पूरी की। तेजस्वी ने बताया कि बच्ची का पहचान पत्र के साथ पासपोर्ट के लिए आवेदन करना था। साथ ही, अभी जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि की प्रक्रिया पूरी करनी है। 


मालूम हो कि, इससे पहले पिछले गुरुवार को तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के राजश्री  और पुत्री कात्यायनी को लेकर पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे । यहां वे लगभग घंटेभर रहे। कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद तेजस्वी जब पासपोर्ट कार्यालय से निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि बेटी का पहचान पत्र बनवाना है, इसलिए पासपोर्ट कार्यालय आया था। इसके बाद अब वापस वो आज पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे हैं।


आपको बताते चलें कि, तेजस्वी यादव की पुत्री का जन्म इसी वर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान हुआ था और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रखा है।  दिसंबर, 2021 में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी। यह शादी दिल्ली में अचानक की गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते थे।