GOPALGANJ : गोपालगंज के सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी अपनी बेटी को लेकर इलाज कराने पहुंच गए. इस दौरान सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और कर्मी सभी ड्यूटी पर अलर्ट हो गए. जिलाधिकारी की बेटी का इलाज किया गया और फिर डीएम घर लौट गए. डीएम के इस कदम से समाज को एक सकारात्मक संदेश मिला है.
दरअसल डीएम साहब की मासूम बेटी को रात में अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई. दर्द बढ़ने पर डीएम अपनी खुद ही अपनी बेटी को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. कुछ देर बाद डीएम बेटी को लेकर घर लौट गए. डीएम के अस्पताल पहुंचते हीं अस्पताल कर्मियों ने सफाई कार्य शुरू कर दिया और साथ ही सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, कर्मी सभी ड्यूटी पर अलर्ट हो गए.
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के डीएम के रुप में डॉ नवल किशोर ने हाल ही में पदभार लिया है. डीएम का प्रभार लेने के बाद वह सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचे थे और डॉक्टरों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने की हिदायत दी थी.