PATNA : बेंगलुरु से दरभंगा के लिए बुधवार को उड़ा स्पाइसजेट की फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आधे रास्ते में ही विमान को डायवर्ट कर दी गई। मामला स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 493 का है। दरअसल, फ्लाइट को दरभंगा में लैंड कराना था लेकिन उसकी लैंडिंग हैदराबाद में करा दी गई। सभी यात्रियों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। फिर क्या था ! यात्रियों ने एअरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
हैदराबाद एयरपोर्ट से थोड़ी देर बाद अनाउंस किया गया कि दो घंटे बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से बेंगलुरु भेजा जाएगा। ये सुनते ही यात्रियों का गुस्सा फुट उठा और उन्होंने विमान कंपनी के कर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दी। कई यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रूट डायवर्ट कर दिया गया। जब यात्रियों का हंगामा बढ़ने लगा तो उन्हें दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद से पटना भेजने की घोषणा की गई ।
एक यात्री ने बताया कि बेंगलुरु से दरभंगा के लिए दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट उड़ान भरी थी। आधे रास्ते से लौटे विमान को दोपहर करीब ढाई बजे हैदराबाद में उतारा गया। उस वक्त हालत ऐसे हो गए थे कि यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे तक फ्लाइट में ही बैठाए रखा। फ्लाइट में सवार यात्रियों में लगभग 40 प्रतिशत छात्र थे। यात्रियों ने जब हंगामा शुरू किया तो उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को वापस बेंगलुरु भेजने की घोषणा की गई। हंगामा के बाद यात्रियों को पटना भेजने का फैसला लिया गया।