बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का नेता बना रहा था बिहार में भेजने के लिए नकली शराब, घर में बना रखी थी फैक्ट्री

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का नेता बना रहा था बिहार में भेजने के लिए नकली शराब, घर में बना रखी थी फैक्ट्री

SILIGURI : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता ने बिहार में शराब भेजने के लिए अपने घर में बकायदा शराब की फैक्ट्री लगा रखी थी. तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर बन रही शराब धड़ल्ले से बिहार भेजी जा रही थी. बिहार पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो छापेमारी की गयी. बंगाल पुलिस के सहयोग से हुई छापेमारी में पूरे रैकेट का खुलासा हुआ है.


सिलीगुड़ी के पास बन रही थी शराब
दरअसल बिहार पुलिस को बंगाल से शराब आने की जानकारी मिली थी. खबर मिली थी कि सिलीगुडी के पास शराब बनायी जा रही है औऱ उसे बिहार भेजा जा रहा है. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम ने सिलीगुड़ी के विधाननगर पुलिस ओपी से करीब 500 मीटर दूर स्थित तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर से शराब बनाने का सामान बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि जब्त किये गये मशीन की कीमत तकरबीन 40 लाख रूपये है.


पुलिस के मुताबिक जिस नेता के घर से शराब बनाने की मशीन बरामद हुई है उसका नाम विश्वजीत सरकार है. विश्वजीत सरकार तृणमूल कांग्रेस का विधाननगर क्षेत्र का अध्यक्ष रह चुका है. हालांकि पुलिस छापेमारी में विश्वजीत सरकार पकडा नहीं जा सका. पुलिस ने किसी औऱ को भी गिरफ्तार नहीं किया है. विश्वजीत सरकार का घर नेशनल हाइवे 31 किनारे विधाननगर सहदरगछ इलाके में है.


विश्वजीत सरकार के घर से 18 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. पुलिस ने उसके घर से 200 लीटर स्प्रिट से भरे 90 ड्रम मिले हैं. इसके अलावा स्प्रिट का 50 खाली ड्रम भी मिला है. स्प्रिट से बनाये गये नकली शराब 720 बोतल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कई खाली बोतल भी बरामद किये हैं जिनमें शराब भरा जाना था.